Navodaya Vidyalaya Admission 2026: खुशखबरी! अब 27 अगस्त तक कर सकते हैं क्लास 6 में एडमिशन के लिए आवेदन

Navodaya Vidyalaya Admission 2026: खुशखबरी! अब 27 अगस्त तक कर सकते हैं क्लास 6 में एडमिशन के लिए आवेदन

नई दिल्ली (एजुकेशन डेस्क)। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) क्लास 6 एडमिशन 2026-27 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। अब बच्चे के लिए 27 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

जो भी पेरेंट्स अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय में एडमिशन दिलाना चाहते हैं, वे घर बैठे बिना किसी शुल्क के फॉर्म भर सकते हैं। ध्यान रहे, आवेदन सिर्फ ऑनलाइन होगा और ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे।


कौन कर सकता है आवेदन?

  • वही बच्चे अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने कक्षा 5 पास की हो।
  • छात्र का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना जरूरी है।
  • कुल सीटों में से 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए रिज़र्व रहेंगी।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर दिए गए लिंक cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर क्लिक करें।
  3. अब “Registration for Class VI JNVST (2026-27)” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  4. मांगी गई सभी डिटेल सही-सही भरकर फॉर्म सबमिट करें।
  5. आवेदन पूरा होने पर उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फॉर्म बिल्कुल फ्री

फॉर्म भरने के लिए किसी भी तरह की फीस नहीं लगेगी। सभी कैटेगरी के बच्चे निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।


जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • छात्र/छात्रा का सिग्नेचर
  • अभिभावक का सिग्नेचर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हेडमास्टर द्वारा सर्टिफाइड डिक्लेरेशन फॉर्म (पेरेंट्स और बच्चे दोनों के सिग्नेचर सहित)
  • आधार कार्ड / वैध एड्रेस प्रूफ
  • सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र

📌 ध्यान रखें: सभी डॉक्यूमेंट्स JPG फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे और साइज 10KB से 100KB के बीच होना चाहिए।


👉 तो अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा नवोदय विद्यालय जैसी टॉप सरकारी रेसिडेंशियल स्कूल में पढ़े, तो इस मौके को बिल्कुल न चूकें। अब 27 अगस्त तक अप्लाई करने का मौका है।